Uttar Pradesh

कटिया धारकों पर कार्यवाही की आड़ में बिजली विभाग का नियमित उपभोकता पर उत्पीड़न

सन्दीप मिश्रा

रायबरेली। कटिया धारकों पर कार्यवाही की आड़ में बिजली विभाग नियमित उपभोकता का उत्पीड़न करने में जुटा है। मामला सईदा बेगम निवासिनी कहारों का अड्डा जो कि विधुत विभाग की नियमित उपभोक्ता हैं व समस्त देयकों का भुगतान सुनिश्चित है के बावजूद दिनांक 19अगस्त को विभागीय विजलेंस टीम द्वारा मोहल्ला कूचा भीतर में कटिया धारकों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के दौरान सईदा का आधा कनेक्शन केबिल भी विभाग द्वारा उतार लिया गया। प्रार्थिनी का पति अली, जो कि व्यापारी है द्वारा अनेक प्रयास के उपरांत सफलता न मिलने पर व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष द्विवेदी से अपनी समस्या बताई। जिसपर दो बार अधिशाषी अभियंता से व विभागीय पुलिस थाने से संपर्क के बाद भी न तो कार्यवाही की प्रति प्राप्त हो सकी और न ही संतुष्ट पूर्ण उत्तर।

व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष द्विवेदी ने बताया कि मामले को छ: दिन हो जाने के बाद भी न तो विभाग द्वारा उपभोक्ता को कोई सूचना दी जा रही और न ही कनेक्शन विच्छेदन का कारण बताया जा रहा है। मनमाना विभाग नियमित उपभोक्ता का कर रहा है अत्पीडन। श्री द्विवेदी ने कहा कि भीषण गर्मी में उपभोक्ता का संयोजन विच्छेदन कर किये जा रहे अत्पीडन से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है, व्यापारी को न्याय न मिलने की दशा में होगा संघर्ष।

व्यापारी अली मिया ने बताया कि लगातार कई घंटे बिजली न आने पर पता चला कि पड़ोसी की छत से विभाग द्वारा आधा केबिल काट लिया गया है, अतः समझा गया कि विच्छेदन का कारण दो माह का बकाया बिल होगा अतः 21अगस्त को शेष बकाया 1432 रु० की धनराशि भी जमा कर दी गयी। किंतु विभाग सिर्फ इधर-उधर भेजने के अतिरिक्त मामले का निस्तारण नही कर रहा है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top