India

BREAKING NEWS: कोरोना रिपोर्ट को साथ रखना होगा अनिवार्य, टीकाकरण हुआ हो या नहीं, एयरपोर्ट पर दिखानी ही होगी आरटीपीसीआर रिपोर्ट

महाराष्ट्र: कोरोना की तीसरी लहर की आशंका ने केंद्र व राज्य सरकारों की चिंता एक बार फिर से बढ़ा दी है। इसमें सबसे ज्यादा बुरा हाल केरल व महाराष्ट्र का है, जहां पर आए दिन सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। केरल में जहां तीन हजार मामले प्रतिदिन सामने आ रहे हैं तो वहीं महाराष्ट्र में चार हजार मामलों की पुष्टि हो रही है। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 4654 मामले सामने आए वहीं 170 लोगों की मौत हो गई।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र में कई तरह के प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं। नए नियम के तहत अगर आप दूसरे देश की यात्रा कर मुंबई एयरपोर्ट पर उतरे हैं तो आपको आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट भी साथ में रखनी होगी। राज्य सरकार ने साफ किया है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यात्री ने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवाए हैं या नहीं। उसे कोरोना रिपोर्ट को अपने साथ रखना अनिवार्य होगा। इस आदेश में यह भी बताया गया है कि नियम मिडिल ईस्ट, यूरोप व साउथ अफ्रीका से आने वाले यात्रियों पर भी लागू होगा।

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए एक सप्ताह पहले भी आदेश जारी किया था। इसके तहत राज्य में एंट्री लेने वाले यात्री को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना होगा। यात्री को वैक्सीन की दोनों डोज तो लगी ही होनी चाहिए साथ ही वैक्सीन लगे कम से कम 14 दिन पूरे हो जाने चाहिए। अगर व्यक्ति को वैक्सीन नहीं लगी है तो उसे आरटीपीसीआर टेस्ट में कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखाकर ही एंट्री मिल सकती है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top