सन्दीप मिश्रा

रायबरेली।

ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के सरायं हरदो गाँव में जर्जर अवस्था में खड़ा नीम का पेड़ अचानक भरभराकर गिर गया, जिसकी चपेट में आकर एक 13 वर्षीय बालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया, ग्राम प्रधान द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई है।
रविवार की दोपहर गांव निवासी रामसजीवन रैदास का पुत्र राज 13 वर्ष घर के निकट ही नल पर नहा रहा था, तभी बगल में घूरे पर मौजूद जर्जर नीम का पेड़ अचानक भरभराकर गया,जिससे वहां अफरा तफरी मच गई, और वहां पर नहा रहा राज उसके नीचे दब गया, ग्रामीणों द्वारा पेड़ को काटकर उसे बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी, घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
ग्राम प्रधान शिवप्रकाश ने मामले जानकारी पुलिस को दी है।
कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी हुई हैं शव का पंचायत नामा करवाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *