वाराणसी: वाराणसी में सारनाथ मे स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल में बनाए गए सेंटर में मेडिकल दाखिलों के लिए होने वाली नीट-यूजी में एक सॉल्वर गैंग का वाराणसी पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। त्रिपुरा की रहने वाली मूल अभ्यर्थी हिना विश्वास की जगह पर परीक्षा दे रही सॉल्वर गैंग की सदस्य व बीएचयू की टॉपर छात्रा जूली को सारनाथ के सोनातालाब स्थित परीक्षा केंद्र से रविवार को गिरफ्तार किया गया।
बीएचयू की छात्रा जूली और उसकी मां बबिता को पैसे का लालच देकर गिरोह ने फंसाया। सरगना पटना का पीके और माहिर खिलाड़ी मऊ मुहम्मदाबाद गोहना निवासी ओसामा शाहिद, खगड़िया निवासी विकास सिंह, जूली का पिता मुन्ना और त्रिपुरा की रहने वाली अभ्यर्थी हिना विश्वास की तलाश में कमिश्नरेट पुलिस की चार टीमें गठित हुई हैं।
बीएचयू में बैचलर आफ डेंटल साइंस (बीडीएस) की द्वितीय वर्ष की छात्रा जूली टॉपर रह चुकी है। आईएमएस फैकल्टी ऑफ डेंटल साइंसेज की 2019 बैच की छात्रा जूली कुमारी को नीट परीक्षा में 720 में से 522 अंक मिले थे। जूली कुमारी के पिता मुन्ना पटना में सब्जी विक्रेता हैं। पुलिस की पूछताछ में बेटी ने बताया कि इस बारे में पिता को कोई जानकारी नहीं थी कि हम गलत राह पर जा रहे हैं। विकास ने ऐसा मां को सब्जबाग दिखाया कि हम सभी की आंखों पर पट्टी बंध गई। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने का फायदा गिरोह ने उठाया।
बेटी-मां से पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि गिरोह में दो टीमें काम करती है, लेकिन कमान पीके के हाथ में ही रहती है। सॉल्वर गैंग के सरगना पटना के पीके और गैंग में नए लड़कों को शामिल कराने वाले मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना निवासी ओसामा शाहिद पिछले दो-तीन साल से जुड़े हुए हैं। पटना में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले खगड़िया निवासी विकास महतो के जरिए बीएचयू छात्रा जूली को गैंग में शामिल किया गया।
सारनाथ थाने में फूट-फूटकर मां और बेटी रो रही थी। बेटी को डॉक्टर बनाने का सपना देखी रही मां ने रोते हुए पुलिसकर्मियों से कहा कि पता नहीं था कि इस मुसीबत में फंस जाएंगे। सॉल्वर गिरोह का नेटवर्क लखनऊ, बनारस, पटना होते हुए त्रिपुरा तक फैला हुआ है। त्रिपुरा की रहने वाली मूल अभ्यर्थी हिना विश्वास के स्थान पर परीक्षा देने वाली बीएचयू की छात्रा की मां को सॉल्वर गिरोह ने पैसे का लालच देकर फंसाया। मां और बेटी को परीक्षा दिलवाने लेकर आए गिरोह के दो सदस्यों की तलाश में पुलिस की दो टीमें दबिश दे रही हैं।
और जानकारी के लिए ये पढे… 👇
