देश में एक बार फिर से कोरोना के नए मामलों में कमी आने लगी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के कुल 29,616 नए केस आए हैं और इस दौरान 290 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 28,046 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं. इस हिसाब से एक दिन में कोरोना के कुल मामलों में 4,496 नए केस बढ़े हैं.
गौरतलब है कि भारत में पिछले साल जनवरी से शुरु हुए कोरोना संक्रमण के मामलों अब बढ़कर तीन करोड़ 36 लाख 24 हजार हो चुके हैं. इनमें से कुल 4 लाख 46 हजार 658 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं देशभर में अब तक 3 करोड़ 28 लाख 76 हजार मरीज इलाज के बाद ठीक भी हो चुके हैं. वर्तमान में देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या करीब तीन लाख 1 हजार है जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है.