उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासी बिछात बिछनी शुरू हो गई है। सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियों जोरों से शुरू कर दी है। सत्ताधारी पार्टी भाजपा सबका साथ सबका विकास और कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के नाम पर चुनावी मैदान में है तो विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल सपा भी नए-नए वादों के साथ अपनी जमीन तैयार कर रही है।
ऐसे में सूबे के दिग्गज नेता भी टिकट के लिए पार्टियों की तलाश में लग गए हैं। वहीं राजनीतिज्ञ पंडितों की मानें तो यह विधानसभा चुनाव भाजपा और सपा के बीच होने की उम्मीद है। सपा से टिकट पाने के लिए लाइन लगी है। 354 विधानसभा सीटों पर टिकट के लिए सपा में करीब 4452 लोगों ने आवेदन किया है।