बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल अपनी आने वाली फिल्म सनक में जोरदार एक्शन करते नजर आएंगे। विद्युत जामवाल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सनक’ को लेकर चर्चा में हैं। सनक का निर्देशन कनिष्क वर्मा ने किया है।फिल्म में विद्युत जोरदार एक्शन सीन करते हुए नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर में काफी इंटरेस्टिंग है जिसमें एक्टर का दमदार एक्शन दिख रहा है।
ट्रेलर को फैंस का जबरदस्त रेस्पांस मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि फ़िल्म सनक में विद्युत जामवाल के साथ चंदन रॉय सान्याल, नेहा धूपिया और बंगाली स्टार रुक्मिणी मैत्रा नज़र आएंगी। सनक 15 अक्टूबर को रिलीज़ होगी।