नोएडा से एक बड़ी ही हैरान कर देने वाली खबर के अनुसार हार्ट फेल के 3 साल बाद दिल फिर से धड़क उठा है। बता दें कि करीब 3 साल पहले हार्ट, फेल हो गया था। मतलब उसके हृदय ने पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया था। ऐसे में डॉक्टरों ने उस शख्स की जान बचाने के लिए आर्टिफिशियल दिल लगा दिया था, लेकिन अब 3 साल बाद अचानक उसका दिल फिर से धड़कना शुरू हो गया। इसके बाद डॉक्टरों ने उसकी छाती से अब आर्टिफिशियल दिल को निकाल लिया है। इस विषय में डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह का यह भारत में पहला अनोखा मामला है।