सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के इटवा थाना क्षेत्र के बलुआ चौराहे के पास मंगलवार को बारावफात जुलूस में जाते समय ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 13 लोग जख्मी हो गए, जबकि एक बालिका की मौत की खबर आई है।
जानकारी के अनुसार इटवा थाना क्षेत्र के मंगलवार को बारहवफात का जुलूस निकला था। इटावा कस्बे से होते हुए बिस्कोहर की ओर जा रहा था। वह बलुआ चौराहे पर पहुंचा ही था कि ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्राली पर सवार 14 लोग जख्मी हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटवा पहुंचाया गया। यहां इलाज के दौरान एक नौ वर्षीय बालिका की मौत हो गई। उसका नाम आफरीन बताया जा रहा है। वही गंभीर हाल में 6 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। शेष अन्य का इलाज इटावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष इटवा ज्ञानेंद्र राय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। यहां एक बच्ची की मौत हो गई, अन्य का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।