बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ने हाल ही में कलर्स पर द बिग पिक्चर से टेलीविजन पर डेब्यू किया। क्विज शो प्रतियोगियों को 12 चित्र-आधारित सवालों के जवाब देकर 5 करोड़ रुपये जीतने का मौका देता है। जहां इस प्रारूप को प्रशंसकों से मिली-जुली समीक्षा मिल रही है, वहीं जिस बात ने दर्शकों को वास्तव में प्रभावित किया है, वह है रणवीर द्वारा प्रतियोगियों के साथ साझा किया गया सौहार्द।
गौरतलब है कि आने वाले वीकेंड एपिसोड में, गली बॉय स्टार अगले कंटेस्टेंट के साथ मैच करते हुए नजर आएंगे। राजस्थानी महिला रणवीर को एक पारंपरिक पगड़ी भेंट करेगी, जो उन्हें बहुत खुश कर देगी। वे रणवीर की पत्नी दीपिका पादुकोण के गाने घूमर पर भी परफॉर्म करेंगे। बता दें कि रणवीर सिंह ने हाल ही में द बिग पिक्चर के सेट पर मीडिया को होस्ट किया, जहां उन्होंने गेम शो की एक झलक दी और कुछ सवालों के जवाब भी दिए।