अफ्रीकी देश सिएरा लियोन में एक टैंकर में आग लग जाने से कम से कम 91 लोगों की मौत हो गई है. हादसा राजधानी फीटाउन में हुई है. दरअसल एक 40 फीट लंबा टैंकर एक दूसरे वाहन से जा टकराया. इसके बाद इसमें बड़ा विस्फोट हो गया और आग लग गई. आग की जद में यहां आस पास के इलाके के लोग आ गए.
इलाके के मेयर ने इस हादसे पर कहा कि यह भयावह है. उन्होंने कहा कि हादसे में कितने लोग मारे गए हैं यह बताना अभी मुश्किल है. उन्होंने उन खबरों को अफवाह बताया जिनमें कहा गया है कि मरने वालों की तादाद 100 से ज्यादा है. हालांकि अभी अधिकारिक तौर से नहीं बताया गया है कि हादसे में कितने लोग मारे गए हैं.
