पुलिस की देखरेख में किसानों को बांटी गई खाद
बबिता वर्मा
रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र की साधन सहकारी समिति अछई में खाद को लेकर किसानों ने हंगामा कर दिया। पुलिस के पहुंचने के बाद किसी तरह किसान हुए शान्त हुए। आलम यह रहा कि लाइन में खड़े किसानों को खाद नही मिल पाई। किसानों ने सचिव पर लगाए गम्भीर आरोप लगाए हैं। विदित हो कि सोमवार को सुबह से ही साधन सहकारी समिति अछई में डीएपी खाद को लेकर किसानों की लम्बी लाइन लग गई करीब 11 बजे जब साधन सहकारी समिति के सचिव पहुंचे तो किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे को देखते हुए सचिव को पुलिस बुलानी पड़ी पुलिस की निगरानी में खाद बांटी गई लाइन में लगे किसानों का आरोप है कि जहां सुबह से लाइन में लगे किसानों को खाद नहीं दी गई तो वहीं पहुंच वाले लोगों को खाद दी गई। इण्टरनेट मीडिया पर कुछ किसानों के वीडियो भी वायरल हुए हैं जिसमें किसानों ने सचिव के ऊपर एक पार्टी विशेष को वोट देने के वादा करने पर खाद देने की बात कहने का आरोप लगाया है। सचिव जितेंद्र कुमार यादव से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि 120 बोरी खाद किसानों को दी गई है किसान लाइन में लगे थे किसानों ने हंगामा करना शुरू कर दिया था तो पुलिस को बुलाया गया पुलिस की देखरेख में खाद बांटी गई किसानों द्वारा लगाया जा रहा आरोप बेबुनियाद है। शिवगढ़ थाना प्रभारी जितेंद्र मोहन सरोज ने बताया कि सचिव द्वारा किसानों के हंगामे की सूचना दी गई थी पुलिस मौके पर पहुंची थी पुलिस की देखरेख में वहां पर खाद बटवाई गई। अन्य किसी बात की जानकारी नही है।
