बबिता वर्मा
रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के अकबरगंज मजरे अलीपुर के रहने वाले दोनों आंखों से दिव्यांग रामकुमार रावत ने अपने भाई जमुना प्रसाद के खिलाफ थाने में तहरीर देकर अपने हिस्से की जमीन, जायदाद एवं गृहस्थी दिलाने की मांग की है। पीड़ित दिव्यांग रामकुमार कहना है कि उसके पिता रेलवे में कर्मचारी थे, उन्हें जितना रुपया मिला था उसके भाई जमुना प्रसाद ने सब हड़प लिया। यही नही दो घर थे उन्हें भी उसके भाई ने बेंज दिया। इसके साथ ही खेत और घर अपने नाम करा लिया। इसके अलावा पुरानी जेवरात और बर्तन सब हड़प लिए। पीड़ित ने शिवगढ़ पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है, उसका कहना है कि उसे अपना हिस्सा मिलना चाहिए, पिता की जो जायदाद बची है उसमें उसका हिस्सा दिलाया जाए। पीड़ित का आरोप है कि उसने थाने में शिकायती पत्र दिया है किंतु पुलिस ने मौके पर आना मुनासिब नहीं समझा। पीड़ित का कहना है कि यदि थाने में उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह डीएम और एसपी का दरवाजा खटखटाएगा। थानाध्यक्ष जितेंद्र मोहन सरोज ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।