सर्दी का मौसम आ रहा है ऐसे में गले में दर्द, खरास जैसी समस्या बनी ही रहती है। वहीं सर्दी में टॉन्सिल इन्फेक्शन जैसे बीमारी होने का खतरा भी बढ़ जाता है। ये बीमारी वायरस और बैक्टीरिया के कारण होती है। यदि ये हो जाती है तो गले में दर्द, सूजन और गले में खरास जैसी दिक्कतों का सामना कर पड़ सकता है। इसके होने पर आपको खाने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए यदि कुछ ऐसी समस्या आती है तो तुरंत ही इसका डॉक्टर से सलाह जरूर लें वरना ये बढ़ती चली जाएगी।
सर्दी के मौसम टॉन्सिल कई वजहों से हो सकते हैं जैसे कि आप किसी ठंडी चीज का सेवन कर लें, कोल्ड ड्रिंक का सेवन कर लें आइस क्रीम खा लें और भी कई चीजें शामिल हैं। नमक के पानी के सेवन से आपको सर्दी-जुकाम जैसे अनेकों समस्याओं से राहत मिलती है वहीं ये टॉन्सिल जैसी प्रॉब्लम को भी दूर करता है। आप के गले में ज्यादा दर्द रहता है तो ऐसे में आप गर्म पानी में थोड़ा सा नमक डालकर उसे दिन में लगभग तीन से चार बार गरारा कर सकते हैं। इससे गले में दर्द की समस्या से राहत मिलेगा वहीं टॉन्सिल की समस्या भी दूर रहेगी।
