गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में श्रम विभाग की ओर से 20 नवंबर को मंडल के चारों जिलों गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर एवं महराजगंज में सामूहिक विवाह का आयोजन होने वाला था, लेकिन कुशीनगर में आयोजित होने वाले मंडलीय विवाह समारोह को अब स्थगित कर दिया गया है। अब यह 29 नंवबर को आयोजित होगा। इसके साथ ही आवेदन की तिथि भी बढ़ाकर 25 नवंबर कर दी गई है।
सामूहिक विवाह के लिए श्रम विभाग के कार्यालय एवं सीएससी सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए आवेदक को आधार कार्ड, दो फोटो, परिवार रजिस्टर की नकल की छाया प्रति, वर की आयु कम से कम 21 वर्ष, वधू की उम्र कम से कम 18 वर्ष होने का प्रमाणपत्र, सहमति या घोषणपत्र, राशन कार्ड की छायाप्रति श्रम विभाग कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक इस बार इस सामूहिक विवाह समारोह में 2100 जोड़े विवाह के बंधन में बधेंगे। मंडल के चारों जिलों गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर एवं महराजगंज में सामूहिक विवाह के लिए विभाग को अब तक कुल 1925 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें गोरखपुर से 665, महराजगंज 660, कुशीनगर से 350 एवं देवरिया से 250 आवेदन हुए हैं। प्राप्त आवेदनों की जांच विभाग के जिम्मेदारों द्वारा की जा रही है। विवाह के पात्र को विभाग की ओर से 75 हजार रुपये की नगद धनराशि दी जाएगी।