सड़क सुरक्षा: इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन मशीन विजन एंड ऑगमेंटिड इंटेलीजेंस (एमएआई) 2022 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दुनियाभर में सड़क सुरक्षा चिंता का बड़ा कारण है। नितिन गडकरी ने देश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि देश में हर साल पांच लाख हादसे होते हैं, जो दुनिया में सबसे ज्यादा हैं।
उन्होंने कहा कि भारत जैसे विकासशील देशों के लिए तो यह बड़ी चुनौती है। भारत में हर साल सड़क दुर्घटनाओं के कारण 1.5 लाख लोग जान गंवा देते हैं और तीन लाख गंभीर रूप से घायल होते हैं। दुर्भाग्यपूर्ण है कि सड़क हादसों में जान गंवाने वाले लोगों में 70 फीसदी की उम्र 18 से 45 साल के बीच होती है। इसी कारण सड़क सुरक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है। उन्होंने एआई के उपयोग के लिए क्षेत्र भी चिह्नित किए।
गडकरी ने बताया कि केंद्र सरकार ने एक नई उन्नत यातायात निगरानी प्रणाली (एटीएमएस) लागू की है। हम कानून संबंधी सूचनाओं, टोल कलेक्शन आदि के लिए नंबर प्लेट की स्वत: पहचान एनपीआर सिस्टम से कर रहे हैं। इन सभी स्वचालित और डिजिटल प्रक्रिया का मकसद सड़क सुरक्षा और वास्तविक समय पर दुर्घटना प्रबंधन को सुधारना है।