बागापार: आज दिनांक 08/04/2022 को न्यायपंचायत बागापार के कंपोजिट विद्यालय बागापार के प्रांगण से न्यायपंचायत स्तर की स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई जिसमे बच्चे ,अभिभावक और शिक्षकगण उपस्थित रहे ।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के रूप में जनता जूनियर हाईस्कूल बागापार के प्रधानाध्यापक श्री उपेन्द्र प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि स्कूल चलो अभियान का यही उद्देश्य है कि 6 से 14 वर्ष के बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन पूरा हो ।प्राथमिक शिक्षक संघ के सदर ब्लॉक के मंत्री अखिलेश पाठक ने शत प्रतिशत नामांकन के लिए घर घर जाकर नामांकन के लिए बच्चों को चिन्हित करके अभिभावकों के सहयोग नामांकन करने पर बल दिया। वरिष्ठ शिक्षक संकुल देवी शरण त्रिपाठी ने कहा कि न्यायपंचायत में एक भी बच्चा ड्रॉप आउट नही रहेगा।
स्कूल चलो अभियान रैली के अंतर्गत बच्चे अपने हाथों में स्कूल चलो अभियान से संबंधित स्लोगन एवम नारे लिखे तख्तियों के साथ चल रहे थे जिसमे .कोई न छूटे इस बार शिक्षा है सबका अधिकार,घर घर गूंजे एक ही नारा साक्षर बने देश हमारा,बेटा बेटी एक समान सबको शिक्षा एक समान, बिन पढ़े कक्का घर घर खाएं धक्का,हर घर में एक दीप जलेगा हर बच्चा स्कूल चलेगा ,पढ़ेंगे पढ़ाएंगे उन्नत देश बनाएंगे ,एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा छूटा,चाहे जो भी हो मजबूरी पढ़ना लिखना बहुत जरूरी,अनपढ़ होना है अभिशाप अब न रहेंगे अंगूठा छाप प्रमुख स्लोगन थे । रैली कंपोजिट विद्यालय बागापार से निकल कर बागापार ग्राम पंचायत के मुख्य टोले सहित बागापार चौराहे से सभी अभिभावकों को जागरूक किया ।
इस अवसर पर रेयाज अहमद खां,सतीश चौधरी,देवेंद्र यादव, राकेश सिंह, ए आर पी वृंदावन चौहान,अमरेंद्र प्रताप सिंह, दिवाकर ध्वज सिंह,साजिद अली,सरफुद्दीन,दिनेश प्रसाद,सतीश राम,पवन गुप्ता, डा राकेश वर्मा,उमेश वर्मा, वेद मिश्र,महेंद्र यादव,गोपाल गुप्ता,राजकिशोर,पवन कुमार,मेहदी हसन,उमाकांत,संतोष तिवारी,रूपाली राय,रागिनी सिंह,दीपाली,अंजनी देवी,विनीता,सरिता यादव,कविता गौतम,प्रदीप कुमार,मंजू देवी अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति,अजय गुप्ता,आलोक सिंह,रंजना ,कमला देवी ,कुसुमावती सहित तमाम शिक्षक अभिभावक मौजूद रहे।