प्रधानमंत्री संग्रहालय’ का उद्घाटन: डा. भीमराव आंबेडकर जयंती के मौके पर आज गुरुवार को दिल्ली के तीन मूर्ति भवन में पीएम नरेंद्र मोदी नवनिर्मित प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन किया, उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री संग्रहालय का पहला टिकट पीएम मोदी ने ही खरीदा है l प्रधानमंत्री संग्रहालय दिल्ली के तीन मूर्ति भवन परिसर में बनकर तैयार हुआ है l
उद्घाटन के बाद उन्होंने सबसे पहले टिकट भी खरीदा फिर झलक लेने के लिए अंदर गए। मुआयना करने के बाद पीएम मोदी ने अपना संबोधन दिया। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस संग्रहालय में जितना अतीत है, उतना ही भविष्य भी है। ये संग्रहालय देश के लोगों को बीते समय की यात्रा करवाते हुए, नई दिशा-नए रूप में भारत की विकास यात्रा पर ले जाएगा।
पीएम मोदी ने कहा कि एक दो अपवाद छोड़ दें तो हमारे यहां लोकतंत्र को लोकतांत्रिक तरीके से मजबूत करने की गौरवशाली परंपरा रही है। इसलिए हमारा भी ये दायित्व है कि अपने प्रयासों से लोकतंत्र को मजबूत करते रहें। फिलहाल इस म्यूजियम से स्वतंत्र भारत का इतिहास जाना जा सकेगा l
पीएम मोदी ने कहा कि ये हम भारतवासियों के लिए बहुत गौरव की बात है कि हमारे ज्यादातर प्रधानमंत्री बहुत ही साधारण परिवार से रहे हैं। सुदूर देहात से आकर, एकदम गरीब परिवार से आकर, किसान परिवार से आकर भी प्रधानमंत्री पद पर पहुंचना भारतीय लोकतंत्र की महान परंपराओं के प्रति विश्वास को दृढ़ करता है।
अधिक जानकारी के लिए इस👇👇 लिंक पर जाएँ…