गोरखपुर विश्वविद्यालय: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय पुरातन छात्र सम्मेलन की तैयारियां जोरों शोरो पर है। विश्वविद्यालय के 30 अप्रैल से दो मई तक आयोजित पहले अंतरराष्ट्रीय पुरातन छात्र सम्मेलन के मुख्य अतिथि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह होंगे। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी विभागाध्यक्षों को 250 सदस्यों को साथ जोड़ने का लक्ष्य दिया जाएगा।
इसके साथ 20 पुरातन छात्रों को डिस्टिंगविश एल्युमिनस का सम्मान प्रदान किया जाएगा। पुरातन छात्र सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विभागाध्यक्षों एवं संकायाध्यक्षों की बैठक का आयोजन प्रशासनिक भवन स्थित कमेटी हाल में होगा। पहले दिन का समन्वयक प्रो संजय बैजल को बनाया गया है।
एक मई को अंतरराष्ट्रीय पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन होगा। इसके समन्वयक प्रो अजय सिंह होंगे। दो मई को विभागीय पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन होगा। इसकी समन्वयक प्रो अनुभूति दुबे होंगी।
विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय पुरातन छात्र सम्मेलन की तैयारियों के लिए शनिवार को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में पुरातन छात्र डॉ. विभ्राट चंद कौशिक की देखरेख में बैठक आयोजित की गई। इसमें गोरखपुर और आसपास के रहने वाले पुरातन छात्रों को कार्यक्रम से जोड़ने पर मंथन किया गया।