वाराणसी : बुधवार की शाम को मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ तीन दिवसीय प्रवास पर वाराणसी आएंगे। मॉरिशस के पीएम प्रविंद जगन्नाथ की अगवानी में बुधवार को उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, महापौर मृदुला जायसवाल और जनप्रतिनिधि बाबतपुर एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे।
शाम करीब चार बजे लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक व जिले के जनप्रतिनिधि उनका स्वागत करेंगे। मारीशस के पीएम बाबतपुर एयरपोर्ट से कार से होटल ताज आएंगे।
अगले दिन बृहस्पतिवार को सुबह 8.30 बजे दशाश्वमेध घाट जाएंगे और अपने पिता मारीशस के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अनिरुद्ध जगन्नाथ की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करेंगे। इसी दिन काशी विश्वनाथ मंदिर में वे विधिवत पूजन-अर्चन करेंगे और काशी विश्वनाथ धाम का भी भ्रमण करेंगे।
लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से नदेसर होटल तक स्कूली बच्चे भारत और मॉरिशस के ध्वज के साथ अभिनंदन करेंगे। इसके अलावा बाबतपुर जनप्रतिनिधि और भाजपा नेता भी पीएम की अगवानी में मौजूद रहेंगे।
22 अप्रैल को नदेसर स्थित तारांकित होटल में सुबह 9.30 बजे से दस बजे तक राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व सुबह दस बजे से साढ़े दस बजे तक सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक करेंगे।