ताजनगरी: 20 अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ताजनगरी में होंगे। अखिलेश यादव बुधवार शाम सड़क मार्ग से सैफई होते हुए शाम करीब पांच बजे आगरा आएंगे। वे साढ़े तीन घंटे से अधिक समय तक शहर में रहेंगे, इसके बाद सैफई रवाना हो जाएंगे। । विधानसभा चुनाव के बाद अखिलेश यादव पहली बार आगरा आ रहे हैं। इसके चलते उनसे मिलने के लिए कार्यकर्ताओं की भीड़ भी उमड़ेगी।
वह भीमनगरी आयोजन समिति अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यमंत्री अजयशील गौतम के आवास पर भी जाएंगे। इस दौरान वे भीमनगरी महोत्सव हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही वे निजी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। बता दें कि 14 अप्रैल को भीमनगरी मंच पर लाइट स्टैंड गिरने से हादसा हुआ था। पूर्व प्रधान की मौत हो गई थी, जबकि अजयशील गौतम सहित 10 लोग घायल हो गए थे।
सपा अध्यक्ष के निजी सचिव गंगाराम द्वारा भेजे गए कार्यक्रम के अनुसार, सपा अध्यक्ष बुधवार शाम लगभग पांच बजे ग्वालियर रोड स्थित नगला पदमा जाएंगे। यहां वे पूर्व राज्यमंत्री व भीमनगरी आयोजन समिति के अध्यक्ष अजयशील गौतम के आवास पर जाएंगे। अजयशील गौतम पिछले दिनों भीमनगरी महोत्सव में हुए हादसे में घायल हो गए थे। सपा अध्यक्ष उनसे मुलाकात कर उनका हालचाल जानेंगे।
इसके साथ ही अन्य घायलों से भी मुलाकात करेंगे। वे यहां लगभग एक घंटे रुकेंगे। इसके बाद शाम लगभग छह बजे ताजमहल पूर्वी गेट स्थित एक होटल में जाएंगे। यहां वे एक शादी समारोह में शिरकत करेंगे। रात साढ़े आठ बजे सैफई के लिए प्रस्थान करेंगे।