मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिंदुरिया
महाराजगंज: जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार तथा पुलिस कप्तान डॉक्टर कौस्तुभ ने शनिवार को सिंदुरिया थाने पर पहुँचकर मौके की स्थिति का जायजा लिया । उन्होंने थाना भवन हेतु पूर्व में चिन्हित भूमि तथा साथ ही प्राथमिक विद्यालय के बगल में स्थित भूमि का निरीक्षण किया और सभी सम्बंधित जिम्मेदारों को इस विषय में आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।
इस दौरान मौके पर सीओ सदर अजय सिंह चौहान , एसओ सिंदुरिया रामकृष्ण यादव , चौकी प्रभारी मिठौरा आरसी वरुण , चौकी प्रभारी चिउटहां गुलाब यादव , एसआई ओमप्रकाश गुप्ता , अवधेश यादव , नरेन्द्र मिश्रा , कानूनगो जनकराज प्रजापति , हल्का लेखपाल मारुति नन्दन निगम , ग्राम प्रधान सिंदुरिया केशव यादव , रामाज्ञा यादव सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे ।