महाराजगंज: महाराजगंज पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने विभाग में किया फेर बदल। सूचना के अनुसार उपनिरीक्षक ब्रह्म कुमार उपाध्याय को पुलिस अधीक्षक महोदय का नया पीआरओ बनाया गया है ।
इसके पहले ब्रह्म कुमार उपाध्याय की तैनाती जिले के ही कोल्हुई थाने ,कोतवाली के जेल पुलिस चौकी , सिंदुरिया थाने के चिउटहा पुलिस चौकी ,फिर पुलिस लाइन और वहा से पुलिस अधीक्षक महोदय का पीआरओ बनाया गया है । ब्रह्मकुमार उपाध्याय जिले में उपनिरीक्षको में से एक तेज तर्रार दरोगा माने जाते है ।
जिनकी जनता के बीच अच्छी पकड़ है । इसके पहले पुलिस विभाग के द्वारा जनता के बीच कई अच्छे और उत्कृष्ठ कार्यों ले लिए ब्रह्मकुमार उपाध्याय को सम्मानित किया जा चुका है।