मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया
महाराजगंज: सिंदुरिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक गाँव की महिला की लिखित तहरीर पर थाने में मुकदमा संख्या 144 / 22 व आईपीसी की धारा 147 , 323 , 325 , 354 क , 504 , 3(2)5क एससी / एसटी व 3(1)घ एससी / एसटी व 7/ 8 पास्को एक्ट के तहत बेचन , नाथू , अमीरुद्दीन , लड्डू व जोहरा खातून के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है ।
इसी क्रम में एक अन्य गाँव के व्यक्ति की लिखित तहरीर पर मुकदमा संख्या 43 / 22 आईपीसी की धारा 323 , 504 , 506 , 342 व 3(1)घ एससी / एसटी के तहत विपिन व विनोद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
इसकी जानकारी सिंदुरिया थानाध्यक्ष रामकृष्ण यादव ने दी है।
