मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया
महाराजगंज: चौक थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत नक्शा- बक्सा के टोला तकरारी में आबादी से सटे चौराहे पर सरकारी देशी शराब की दुकान पर शुक्रवार को सुबह शराब की खेप लेकर पहुँचे वाहन को ग्रामीणों ने घेर लिया। साथ ही गाड़ी से माल नहीं उतरने दिया। वहाँ के महिलाओं व पुरुषों तथा बच्चों का कहना था कि यहाँ किसी भी दशा में शराब भट्ठी नहीं खुलने देंगे। साथ ही ग्रामीणों ने सम्बंधित जिम्मेदारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए शराब भट्ठी खोले जाने का पुरजोर विरोध किया। उनका कहना रहा कि अगर आबकारी विभाग को शराब भट्ठी खोलनी है तो आबादी से दूर जाकर कहीं अन्यत्र शराब भट्ठी खोल ले। किन्तु किसी भी हाल में यहाँ सरकारी देशी शराब की दुकान वे लोग नहीं खोलने देंगे। इतना ही नहीं गुस्सायी हुई ग्रामीण महिलाओं ने वहाँ लगा शराब भट्ठी का बोर्ड भी उखाड़ कर दूर फेंक दिया। ऐसे में अन्ततः शराब की खेप लेकर आये वाहन को वापस जाना पड़ा।
बताते चलें कि विरोध जताने वाले ग्रामीणों में सैरुन निशा , जाफर , लीलावती देवी , खुशबू , निर्मला , नीता , सोनमती , बदरुन निशा , मोहन , मरियम , संतोष , फरजाना , मीरा , केवली , सूरज , सन्ध्या , शत्रुघ्न , भगवंती , दिलीप , अनीता , आरती , सोनू , माया , रम्भा , हीरालाल , रुक्मिणी , दुर्गावती , रेशमी , राजेश गौंड़ , रूना , पूजा , विन्द्रावती , आभा देवी , शारदा , नीरू सहित अन्य के नाम शामिल हैं ।
इस मामले को लेकर गुस्साए ग्रामीणों को शान्त कराने हेतु मौके पर जिला आबकारी अधिकारी जितेन्द्र पाण्डेय , आबकारी निरीक्षक अमित कुमार दूबे तथा थानाध्यक्ष चौक श्यामसुन्दर तिवारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे ।
