भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की. इस बीच दोनों नेताओं ने सीमा पर आपसी तनाव को लेकर चर्चा की. इस दौरान एस जयशंकर ने कहा कि LAC विवाद के कारण दोनों देशों के आपसी संबंध खराब हो रहे हैं.
जल्द ही वरिष्ठ सैन्य कमांडरों की बैठक को लेकर दोनों तरफ से इस बात पर सहमति जताई गई. दोनों ने इस मुद्दे पर मौजूदा स्थिति के बारे में विस्तार से बात की. साथ ही भारत चीन संबंधों को लेकर भी बातचीत की गई.
विदेश मंत्री ने स्टेट काउंसलर को बताया कि इस साल की शुरुआत में पैंगोंग झील क्षेत्र में सफल विघटन के चलेत अन्य मुद्दों को सुलझाने की स्थिति पैदा की. चीनियों से इस उद्देश्य की दिशा में मिलकर काम करने की उम्मीद जताई गई. हालांकि विदेश मंत्री ने याद दिलाया कि बाकी बचे क्षेत्रों में हालत अब भी खराब है. इस बीच दोनों देशों ने उच्च स्तर की बातचीत जल्द शुरू करने पर सहमती जताई है. इससे पहले 11 राउंड की बातचीत हो चुकी है लेकिन अप्रैल से अब तक देखा जाए तो कोई बातचीत नहीं हुई है.