मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट

सिन्दुरिया

महराजगंज: मिठौरा विकास क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरा कल्याण में श्री विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ का कलश यात्रा निकाली गई।

कलश यात्रा पिपरा कल्याण से सोनवल होते हुए परसा मीर से सिन्दुरिया नहर से दो सौ इक्कावन बच्चियों ने कलश भर कर पिपरा कल्याण पहुंची  कलश यात्रा में उमड़े श्रद्धालु ने गाजा बाजा के साथ जय घोष लगाते हुए भक्ति मय का माहौल बनाये रखा।

विडियो यहां 👇🏻 देखे. ….

जिसमें यज्ञाचार्य प 0 दिलीप मिश्र वैदिक पंडित दीपक मिश्र, मनीष पांडेय वह तमाम विद्वान जनों वैदिक मंत्रों से पूरे क्षेत्र को भक्ति मय बना दिया। जिसमें समस्त ग्राम वासी व क्षेत्र वासि उपस्थित रहे।यज्ञ का समापन व भण्डारा 16-1-2023 को सुनिश्चित है।