वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी दौरे पर हैं। वे पीएम मोदी के रोड शो की तैयारियों को परखने के लिए वाराणसी आए हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार की सुबह काशी विश्वनाथ धाम में पहुंचकर दर्शन- पूजव किया। इस दौरान उन्होंने बाबा विश्वनाथ का विधि-विधान से दर्शन-पूजन व जलाभिषेक किया। इसके साथ ही सीएम ने कालभैरव मंदिर में भी शीश नवाया।
रविवार की सुबह मुख्यमंत्री श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने विधि-विधान से बाबा का पूजन-अर्चन किया। बाबा के शरण में शीश झुकाकर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के ऐतिहासिक जीत की कामना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो और नामांकन के क्रम में सीएम योगी काशी में हैं।
बता दें कि बता दें कि उत्तर प्रदेश की लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां चरम पर हैं। राजनीतिक दलों ने अपने-अपने प्रत्याशी के प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं।लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग पूरी हो गई। 13 मई को चौथा चरण, 20 मई को पांचवां चरण, 25 को मई छठा चरण और 1 जून को सातवें यानि आखिरी चरण का मतदान होगा।