महराजगंज
सिंदुरिया
स्थानीय थाना के सिंदुरिया गांव के पश्चिम सिवान बृजकिशोर लाल श्रीवास्तव के खेत के पास धान में मुंह के बल गिरा खेत में संदिग्ध हालात में युवक का शव मिला है जिसका सर धान के खेत तथा पूरा शरीर चकरोड है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सहित मौके पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। मृतक की पहचान नहीं हो सका है। उसके शरीर पर लाल कलर का लोवर है उस पर कोई कपड़ा नहीं है तथा शरीर पर कोई ज्वलनशील पदार्थ गिराया हुआ प्रतीत हो रहा है जिससे उसके पसली का हड्डिया दिखाई दे रही है।
उम्र लगभग 25 वर्ष है। लाश लगभग तीन -चार दिन पहले का मरा प्रतीत हो रहा है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई होगी।