वाराणसी: बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गुरुवार की भोर में मध्य प्रदेश से अचानक काशी पहुंचे। उनके आने की जानकारी मिलते ही श्रद्धालु दर्शन के लिए दौड़ पड़े। बागेश्वर धाम सरकार की जय से परिसर गूंज उठा। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु बेताब नजर आए।
धीरेंद्र शास्त्री अपने शिष्यों के साथ वाराणसी जिले के फूलपुर क्षेत्र के ढोरा गांव में आपने शिष्य प्रशांत शुक्ला के आवास पर भोर में करीब 4 बजे पहुंचे। जहां जुटे सैकड़ों लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। परिजनों ने माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया।
बागेश्वरधाम वाले बाबा के आने की सूचना के बाद सैकड़ों लोगों की भीड़ ढ़ोरा गांव में जुट गई। अधिकारियों से लेकर आम अनुयायी भी बाबा का दर्शन पाने के लिए भीड़ में शामिल हैं। वहीं, पुलिस फोर्स भी लगाई गई।
बागेश्वर बाबा का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ। एयरपोर्ट पर पुरोहित योगी आलोक शुक्ला ने 5 ब्राह्मणों के साथ स्वागत किया। धीरेंद्र शास्त्री बाबा विश्वनाथ धाम का दर्शन और पूजन करने जाएंगे। साथ ही स्वामी अड़गड़नंद से मुलाकात करेंगे। इसके बाद कल सुबह वाराणसी से प्रस्थान करेंगे।