Maharajganj

‘बचपन’ स्कूल के बच्चों ने ईद का पर्व किया सेलिब्रिट आपसी भाईचारा व प्रेम का दिया संदेश

नौतनवा महराजगंज

‘बचपन’ स्कूल के बच्चों ने शुक्रवार को ईद के पूर्व किया सेलिब्रिट। आपसी भाईचारा व प्रेम  दिया का संदेश ।

इस अवसर पर बच्चों को पर्व के बारे में विस्तार से बताया गया बच्चों को ईद, मस्जिद,नमाज़, रोज़ा आदि शब्दों से परिचित कराया गया
बच्चे अपनी ईद की पोशाक में बहुत सुन्दर लग रहे थे सबने एक दुसरे से गले लग कर ईद की बधाई दी

डायरेक्टर अंजली ने कहा कि यह पर्व मिठास और भाई चारे का प्रतीक है आज के दिन सब एक दुसरे को गले लगाकर चारो तरफ मधुरता का प्रसार करे

बच्चों ने एक साथ बैठकर भोजन कर और इफ्तार के सही मायने को समझा गया
यह पर्व मिठास, प्रार्थना, आशीर्वाद, नवीनिकरण, भाईचारे और प्रेम का पर्व है

डायरेक्टर अंजली ने कहा क़ि इस तरह के आयोजन से हम अपने बच्चों को सब कुछ प्रैक्टिकली सिखाते है जब हम कोई काम स्वयं करते है तो वह हमें हमेशा याद रहता है यह आयोजन बच्चों के मन पे एक मधुर अमिट छाप छोड़ता है बच्चा अच्छा देखकर अच्छा सीखता है
  बच्चों में शरन्या, मृदुल, रियान, दिव्यांश, मिष्टी, कृतिका, रितिका, देवांश, महीरा, प्रियांश, योगिता, अर्पित, सामर्थ, पार्थनील, विराट, अनाया, आरुषि, गुरनीत, तारिक अन्य रहे

इस दौरान टीचर्स में साक्षी, साक्षी पांडेय श्रद्धा, मोनिका, कृतिका, रिंकल निकिता, प्रियंका, प्रीती, ईशा, मनिता, हर्षिता सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top