आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद महराजगंज में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल देखने को मिली। “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत महराजगंज पुलिस ने एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने तथा आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण देने के लिए पौधारोपण अत्यंत आवश्यक है। इसी भावना के तहत पूरे जनपद में इस अभियान को व्यापक रूप से चलाया जा रहा है।
जनपद के विभिन्न थानों में भी अभियान के तहत पौधे लगाए जा रहे हैं। महराजगंज पुलिस अधीक्षक द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे वृक्षारोपण अभियान के निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप पौधरोपण सुनिश्चित कराएं।
“एक पेड़ मां के नाम” अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है, बल्कि यह मातृत्व और प्रकृति के प्रति सम्मान की भावना को भी जाग्रत करता है।





