जनपद महराजगंज में नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़िला स्थित शमशान घाट के पास छापेमारी कर पुलिस व SSB की संयुक्त टीम ने 140 शीशी कस्तूरी ब्रांड की अवैध नेपाली शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में एक अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी नौतनवां के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई 04 अगस्त की रात लगभग 8:30 बजे की गई। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस और SSB की टीम ने ग्राम मुड़िला के शमशान घाट पर छापा मारा, जहां से अभियुक्त विनोद साहनी पुत्र शिव बहादुर (निवासी जमुहानी, थाना परसामलिक, उम्र लगभग 40 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के पास से एक बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल (UP56C 1821) और 140 शीशी नेपाली शराब बरामद की गई। पुलिस ने मामले में थाना नौतनवां पर मु0अ0सं0-130/2025, धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली टीम में शामिल अधिकारी:
पुलिस टीम:
उपनिरीक्षक संजय कुमार
हेड कांस्टेबल विनय राजन
कांस्टेबल पवन कुमार
SSB टीम:
हेड कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार
कांस्टेबल रवि रंजन कुमार
कांस्टेबल अश्विन सिंह
पुलिस अधीक्षक ने टीम की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि अवैध शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
अगर आप चाहें तो मैं इस खबर का छोटा सोशल मीडिया पोस्ट या वीडियो स्क्रिप्ट भी बना सकता हूं।

