एनआईए जम्मू और कश्मीर में अपने सबसे बड़े अभियानों के तहत आतंकी फंडिंग मामले में 14 जिलों में 45 जगहों पर छापेमारी कर रही है। ये छापेमारी एनआईए जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की मदद से कर रही है। बता दें कि एनआईए जमात-ए-इस्लामी के सदस्यों के आवासों पर छापेमारी कर रही है। गौरतलब है कि 2019 में केंद्र सरकार द्वारा जमात-ए-इस्लामी पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
इतना ही नहीं जमात-ए-इस्लामी के सदस्य गुल मोहम्मद वार के आवास पर भी छापेमारी जारी है। एनआईए ने प्रतिबंध के बावजूद जम्मू-कश्मीर में जमात-ए-इस्लामी गतिविधियों के चलते जांच के लिए छापे मारे। इस छापेमारी को अंजाम देने के लिए दिल्ली से एक वरिष्ठ डीआईजी और रेड के लिए एक टीम रवाना हुई थी। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक एनआईए अनंतनाग, डोडा, किश्तवाड़, रामबन, अनंतनाग, बडगाम, राजौरी, डोडा और शोपियां सहित जम्मू-कश्मीर में 40 से अधिक स्थानों पर छापेमारी कर रही है।