Uttar Pradesh

यूपी में फर्जीवाड़ा: मेट्रो की फर्जी वेबसाइट बनाकर बेरोजगार युवाओं को दिया नौकरी का झांसा, साइबर सेल की मदद से आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी

आगरा: फर्जी वेबसाइट बनाकर आगरा में सात बेरोजगार युवाओं को मैनेजर सहित अन्य पदों पर मेट्रो में नौकरी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है।

यह शिकायत सदर बाजार निवासी सुधांशु साहनी ने की है। उनका कहना है कि मेट्रो रेल में नौकरी के लिए कथित एचआर मैनेजर एमपी सिंह और रोहित सिंघल लिंकडिन आईडी और ईमेल आईडी से बातचीत हुई। इसके बाद शिक्षा से संबंधित प्रमाण पत्र मंगवा लिए गए। इसके बाद दिल्ली और यूपी मेट्रो में नौकरी का आश्वासन दिया। मैनेजर की पोस्ट पर भर्ती के लिए सैलरी की 50 प्रतिशत राशि मांगी गई। इसके बाद व्हाट्सएप पर खाता नंबर उपलब्ध करा दिया। इसमें मई में 35 हजार रुपये सुधांशु ने जमा कर दिए। मगर, उनकी जॉब नहीं लगी। उन्होंने मोबाइल नंबर मिलाया लेकिन, वह  बंद आया। मेट्रो अधिकारियों से जानकारी करने पर पता चला कि आईडी फर्जी है। इस पर सुधांशु ने पुलिस से शिकायत की।

थाना सदर के प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल ने बताया कि मेट्रो रेल में नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार हुए सात लोग सामने आए हैं। आशंका है कि गैंग ने 20 से 25 युवाओं को शिकार बनाया है। उन्होंने फर्जी वेबसाइट भी बना रखी थी जिसे सर्च इंजन पर सबसे ऊपर भी रखा गया है। इस वेबसाइट पर आवेदन करने के बाद कॉल पर एचआर मैनेजर बनकर बात करते थे। इस दौरान ईमेल पर दस्तावेज लेते थे। व्हाट्सएप का भी प्रयोग करते है। कई बार में रकम जमा करा लेते हैं। युवाओं से दस से 40 हजार रुपये तक की ठगी सामने आई है। साइबर सेल की मदद से आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top