फूड ब्लॉगर का काम आपने जरूर देखा होगा, जो हर जगह रेस्टोरेंट, होटल और फूड स्ट्रीटर्स के पास जाकर उनके खाने का स्वाद लेते हैं और फिर उसके बारे में दुनिया को बताते हैं। हर रेस्टोरेंट, होटल और स्ट्रीट फूड बेचने वाला शख्स चाहता है कि कोई उनके खाने का मुफ्त में प्रचार करे, बदले में उसे बस थोड़ा सा फूड टेस्ट ही तो कराना होता है, लेकिन चीन में यही काम करने वाले एक फूड ब्लॉगर को BBQ Buffet नाम के एक रेस्टोरेंट ने ब्लैकलिस्ट कर दिया है। चीनी सोशल मीडिया पर ये खबर खूब ट्रेंड कर रही है।
बता दें कि मिस्टर कांग नाम वाले फूड ब्लॉगर को बीबीक्यू बुफेट रेस्टोरेंट से इसलिए बैन कर दिया गया है, क्योंकि वो एक विजिट के दौरान ही बहुत अधिक खाना खा जाता है। खुद कांग ने ये बात बताई है कि एक रेस्टोरेंट ने उसे इसलिए बैन कर दिया है कि वो बहुत अधिक खाना खाता है। कांग ने एक चीनी मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया है कि उसने हुनान प्रांत की राजधानी चांग्शा में हंडाडी सीफूड बीबीक्यू पर दो विजिट की थी। इस दौरान उसने 5.5 किलो खाना खा लिया, जिसकी वजह से उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया गया।