उन्नाव के थाना दही इलाके उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां खड़े खराब में तेज रफ्तार डीसीएम जा टकराई। इतना ही नहीं उस खराब ट्रक को सही कर रहे दो मैकेनिकों की इस टक्कर में मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। गौरतलब है कि तेज रफ्तार डीसीएम ने खराब खड़े ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रक को सही कर रहे दोनों मैकेनिकों की मौके पर ही मौत हो गई। इतना ही नहीं हादसे में डीसीएम चालक और क्लीनर को गंभीर चोटें भी आई हैं। पुलिस ने मौके पर ही दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। वहीं दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।