उत्तर प्रदेश में यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि यूपी के 75 जिलों में इसका आयोजन हो रहा है। इस बीच कोरोना नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में छह अगस्त को होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 के लिए सेंटर बनाए गए हैं। परीक्षा सेंटरों पर सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा में बैठने से पहलेअभ्यर्थियों के पास नया प्रवेश पत्र होना अनिवार्य है।