Education

बीएड प्रवेश परीक्षा के बाद अब आनलाइन काउन्सिलिंग प्रक्रिया होगी शुरू, जानकारी के लिए आगे पढ़ें

उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड –2021-23 दिनांक 06 अगस्त, 2021 को सकुशल सम्पन्न हो गयी है। प्रवेश परीक्षा का परिणाम तैयार किये जाने का कार्य प्रगति पर है। इसके साथ ही आनलाइन काउन्सिलिंग प्रक्रिया की तैयारी भी चल रही है। आनलाइन काउन्सिलिंग प्रक्रिया हेतु, प्रत्येक राज्य विश्वविद्यालय के कुलसचिव को एक लाॅगइन आई.डी. एवं पासवर्ड आवंटित किया गया है। बी॰एड॰ पाठ्यक्रम संचालित करने वाले सभी महाविद्यालयों से अपेक्षित है कि वे राज्यस्तरीय आनलाइन काउन्सिलिंग प्रक्रिया के सुचारु संचालन हेतु अपना वांछित विवरण अपने विश्वविद्यालय के कुलसचिव को ससमय उपलब्ध करा दें। कुलसचिव द्वारा निर्धारित प्रारूप पर उसी लाॅगइन आई.डी. के द्वारा विश्वविद्यालय से सम्बद्ध प्रत्येक महाविद्यालय को यदि वे सम्बद्धता की सभी आवश्यक शर्तें पूरी करते हैं, आवंटित सीटें (विज्ञान वर्ग एवं कला वर्ग में वर्गीकरण के साथ) दिनांक 25 अगस्त, 2021 तक अपलोड करने को कहा गया है।

Most Popular