एलन मास्क की कंपनी स्पेस एक्स ने अपना पहला ऑल सिविलियन क्रू अंतरिक्ष में रवाना कर दिया. स्पेसएक्स फॉल्कन 9 रॉकेट बुधवार रात को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से चार अंतरिक्ष पर्यटकों को लेकर रवाना हो गया है. हालांकि ये पहली बार है जब आम लोगों को अंतरिक्ष की सैर करने के लिए निकले हैं. बता दें कि आकाश आग के बड़ा गोले से जगमगा गया जब रॉकेट के नौ इंजन इसे 8:02 बजे पृथ्वी से दूर ले जा रहे थे.
गौरतलब है कि इस उड़ान की कमान 38 साल के अरबपति जारेड इसाकमैन के हाथों में हैं, उन्होंने इस मौके पर कहा कि कुछ पहले जा चुके हैं, कई अब फॉलो करेंगे. ये यात्री 575 किमी ऊपर पृथ्वी की कक्षा में रहेगा. यह इंटरनेशल स्पेस स्टेशन की तुलना में अधिक गहराई में स्थित है. प्लेनेट के चारों ओर घूमते हुए तीन दिन बिताने के बाद ये चारों अमेरिकी लोग फ्लोरिडा के तट पर उतरेंगे.