सत्र 2020-21 की सम सेमेस्टर की प्रस्तावित परीक्षाओं में हुआ में संशोधन। डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो अनुराग त्रिपाठी ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम में 30 जुलाई को बीएड की प्रवेश परीक्षा एवं 20 अगस्त को उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारम्भिक परीक्षा को ध्यान में रखकर ये संशोधन किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया ये भी कहा कि सत्र 2020-21 की सम सेमेस्टर की आनलाइन परीक्षाओं का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है.