लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर लंबे समय से चल रहा इंतज़ार अब लगभग खत्म माना जा रहा है। पार्टी हाईकमान की ओर से भरोसे की अंतिम मुहर लग चुकी है और सूत्रों के अनुसार यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को सौंपी जा रही है।
महराजगंज की राजनीति से उठकर सात बार जनता का प्रतिनिधित्व कर चुके पंकज चौधरी अपने शांत स्वभाव, ज़मीनी पकड़ और संगठनात्मक क्षमता के लिए जाने जाते हैं। पूर्वांचल में उनकी मजबूत पकड़ और पूरे प्रदेश में उनकी विश्वसनीय छवि ने उन्हें पार्टी नेतृत्व की पहली पसंद बना दिया है।
पार्टी सूत्र बताते हैं कि प्रदेश संगठन की नई कमान को लेकर सिर्फ औपचारिक घोषणा शेष है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि चौधरी की नियुक्ति से न सिर्फ पूर्वांचल बल्कि पूरे प्रदेश में संगठनात्मक संतुलन और मजबूती आएगी।
बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच भी यह धारणा बन चुकी है कि प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर पंकज चौधरी एक अनुभवी और भरोसेमंद नेतृत्व साबित होंगे।
औपचारिक घोषणा का इंतज़ार है, लेकिन उम्मीदें और विश्वास दोनों पहले ही उनके पक्ष में खड़े दिख रहे हैं।
