अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में अयोध्या कोतवाली के नया घाट चौकी क्षेत्र के परिक्रमा मार्ग पर स्थित श्रीराम मंत्रार्थ मंडपम मंदिर की तीसरी मंजिल से गिरकर संत मणिराम दास की मौत हो गई। घटना सुबह करीब 10 बजे हुई। वह मंदिर की तीसरी मंजिल से गिर गए थे।
बताया जा रहा है कि मणिराम दास करीब 20 वर्षों से मंदिर में रह रहे थे। वह कई दिनों से तनाव में थे। घटना के बाद पुलिस पहुँची और पुलिस ने छत से गिरकर मौत होने की पुष्टि की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
