यूपी: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार ने भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद को वाय प्लस (Y+) श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है।
उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ के कमांडो तैनात किए गए हैं।
भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से पर्चा भरा है। चंद्रशेखर नगीना से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
केंद्रीय गृह मंत्रालय को आजाद ने अपनी जान को खतरा होने का हवाला देते हुए पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की थी। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार ने उन्हें सुरक्षा प्रदान की है। इतना ही नहीं राज्यसभा चुनावों के दौरान क्रॉस वोटिंग करने वाले कुछ नेताओं को भी केंद्र सरकार ने सुरक्षा प्रदान की है।
बता दें कि भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखार आजाद पर जून 2023 में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के देवबंद में जानलेवा हमला हुआ था जिसके बाद पुलिस ने हरियाणा से चार युवकों को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से वह सुरक्षा की मांग कर रहे थे। इसके लिए उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय को लेटर भी लिखा था। अब चंद्रशेखर आजाद सीआरपीएफ के सुरक्षा घेरे में रहेंगे।
