India

बयानबाजी को लेकर भाजपा ने राहुल तो कांग्रेस ने पीएम मोदी के खिलाफ किया चुनाव आयोग से शिकायत

लोकसभा चुनाव: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के सियासी संग्राम में अब बेहद ही कम समय रह गया है। इसके मद्देनजर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। इसके साथ ही एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। नेताओं के पार्टी बदलने से लेकर राजनीतिक बयानबाजी तक का दौर जारी है। 

इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा ने कहा है कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ निराधार आरोप लगाए हैं। भाजपा पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात कर कहा कि गांधी चुनाव आयोग द्वारा पहले नोटिस दिए जाने के बावजूद झूठे और घोर दुर्भावनापूर्ण आरोप लगा रहे हैं। भाजपा ने कहा कि राहुल गांधी ‘पैथोलॉजिकल झूठे और आदतन अपराधी’ हैं। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए उनसे सख्ती से निपटने की जरूरत है। भाजपा ने राहुल गांधी पर दुर्भावनापूर्ण आरोप लगाने की शिकायत करते हुए चुनाव आयोग से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

वहीं, दूसरी ओर वहीं, कर्नाटक में कांग्रेस ने चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है जिसमें उन्होंने कांग्रेस को ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग का सुल्तान’ कहा था। पीएम की इस टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी को खत लिखा है। इसमें प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) ने आरोप लगाया कि रैली में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने इस साल की शुरुआत में अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार किया और उन्होंने आरोप लगाया था कि विपक्षी गठबंधन हिंदू धर्म की शक्ति को नष्ट करना चाहता है। केपीसीसी ने चुनाव आयोग से मोदी के दिए बयानों का संज्ञान लेने और संबंधित अधिकारियों को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के हित में कानून के अनुसार उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने का निर्देश देने का आग्रह किया है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top