अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में एक बार फिर जिलों के नाम बदलने की शुरूआत हो चुकी है. अलीगढ़ और मैनपुरी का नाम बदलने की तैयारी चल रही है. अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ और मैनपुरी का नाम बदलकर मयननगर किए जाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है. इस प्रस्ताव को पास भी कर दिया गया है.

बता दें कि अगर राज्य सरकार द्वारा नाम बदले के प्रस्ताव पर मुहर लग जाती है तो मैनपुरी और अलीगढ़ का नाम बदल जाएगा. वहीं इससे पहले फिरोजाबाद का नाम बदलकर चंद्रनगर किए जाने का प्रस्ताव भी पास हो चुका है.

आपसी सहमति के बाद इस प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया है. इस पर मैनपुरी के लोगों का कहना है कि मयन ऋषि की पतोभूमि होने के कारण यहां का नाम मयनपुरी रखा गया था. लेकिन गलत भाषा के इस्तेमाल के कारण इसका नाम मैनपुरी पड़ गया. अब सबकी नजरें राज्य सरकार पर हैं अगर राज्य सरकार इसे पास करती है तो इन जिलों के नाम बदल जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *