Politics

बिग ब्रेकिंग न्यूज़- भाजपा विधायक के बिगड़े बोल हां हमने रोके 8 लोगो को ब्लाक प्रमुख बनने से नहीं तो बन जाता पाकिस्तान: विधायक सिसवा प्रेम सागर पटेल

 

 

UP Head
सरकार भानु प्रताप तिवारी

महराजगंज/ सिसवा -हां हमने 8 ब्लॉक प्रमुख बनने वालों को रोक कर क्षेत्र को पाकिस्तान बनने से रोका है। यह बात सिसवा भाजपा विधायक  प्रेम सागर पटेल ने एक कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने मंच पर से ही डंके की चोट पर कहा कि उनका सबसे बड़ा काम यही था कि उन्होंने 8 लोग जो ब्लाक प्रमुख बनने वाले थे, उनको ब्लाक प्रमुख बनने से रोक कर सबसे बड़ा काम किया है । क्योंकि वह निर्वाचित हो जाते तो क्षेत्र पाकिस्तान हो जाता ।  बताते हैं कि विधायक जी अमित शाह के बहुत करीबी है। और जैसा कि भाजपा के नेताओं में जनता से तालियां बजवाने के लिए सबसे बढ़िया शब्द हिंदुस्तान पाकिस्तान और हिंदू मुस्लिम मिलता है। वैसे ही इन विधायक ने भी कुछ ऐसे ही शब्दों का प्रयोग कर वहां की जनता से तालियां बज वाली। क्योंकि भाजपा के तो कई मंत्री स्तर के नेता भी अपने भाषणों में पाकिस्तान शब्द का प्रयोग करते हैं और यहां यह भी बताते चलें कि क्षेत्र में धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए उनके इस तरह के भड़काऊ भाषण पेट्रोल से कम का काम नहीं करते हैं । लेकिन क्योंकि सरकार अपनी है और नेता भी अपना है और मंच भी अपना है इसके साथ में तालियां बजाने वाले लोग भी जब अपने ही हो तो फिर डर किस बात की है ।सोशल मीडिया पे खूब वायरल हो रही है वीडियो

Most Popular