15 अगस्त से पहले लाल किले के आगे लगाए गए कंटेनर्स, जानें वजहदिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ऐतिहासिक इमारत लाल किले के आगे बड़े-बड़े कंटेनर लगा दिए हैं. मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन कंटेनर्स पर 15 अगस्त से पहले पेंटिंग और सीनरी लगा दी जाएंगी. 15 अगस्त को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने पहले ही अलर्ट जारी किया हुआ है.
किसानों के आंदोलन और खालिस्तानी आतंकियों की धमकी को ध्यान में रखकर दिल्ली पुलिस ने ये कदम उठाया है. गौरतलब है कि लाल किले की प्राचीर पर ही प्रधानमंत्री हर साल स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराया कर देश को संबोधित करते हैं.