National

दिल्ली के पीरागढ़ी चौक इलाके में लगी भीषण आग, पहुंची दमकल की गाड़ियां

दिल्ली के पीरागढ़ी चौक इलाके के एक गोदाम में आग लगने की खबर है। हालांकि फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां इस वक्त मौके पर पहुंच‌ वहां राहत कार्य शुरू कर दिया लेकिन वैसे ही वहां धमाका हुआ जिससे कारखाने की इमारत तक गिर गई। बैट्री की फैक्ट्री में हुए इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

गौरतलब है कि अभी पिछले महीने ही दिल्ली के टिकरी कलां में एक गोदाम में भीषण आग लगी थी जिसमें लाखों का सामान जलकर राख हो गया था हालांकि किसी जान को का नुक़सान नहीं पहुंचा था। लेकिन घटना की जो तस्वीरें सामने आई थी, उसमें भी आग के स्वरूप से उसकी गंभीरता को समझा जा सकता था। इस हादसे की वजह शार्ट सर्किट बताई गई थी। हालांकि कोविड की वजह से गोदाम खाली था और वहां लोग नहीं थे। इसकी वजह से किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ था।

Most Popular