Uttar Pradesh

दिलीप कुमार शुक्ला को गोरखपुर जनपद के चौरीचौरा थाने के प्रभारी निरीक्षक बनाए गए, इससे पूर्व महराजगंज जनपद में थे तैनात

गोरखपुर- एसएसपी ने कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए निरीक्षक दिलीप कुमार शुक्ला को सौंपा चौरीचौरा थाने का कार्यभार। शुक्ला जी अपराधियों के खिलाफ 20 20 प्लेयर है, पूर्व में गोरखपुर में थानेदारी कर चुके है, अभी महराजगंज में भी कई थानों पर थानेदार थे, SP ने PRO बनाया तो गोरखपुर आ गए और आते ही मिली चौरा चौरा थाने की थानेदारी, बड़ी मुश्किल थानेदारी मानी जाती है चौरा चौरा की । आज भी बड़हलगंज क्षेत्र का हर व्यक्ति शुक्ला जी की थानेदारी याद करता है, लोग कहते है ऐसे थानेदार कभी नही मिले।

Most Popular